नूंह हिंसा से दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी, संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए

दिल्ली का काफी बड़ा हिस्सा हरियाणा के बॉर्डर से सटा हुआ है। चाहे मुंडका का टिकरी बॉर्डर हो, कापसहेड़ा बॉर्डर हो या फरीदाबाद बॉर्डर हो, पुलिस उन हिस्सों पर ज्यादा फोकस कर रही है, जो हरियाणा के मेवात-नूंह रीजन से ज्यादा करीब है। यहां पर लोकल थाना पुलिस टीम के अलावा जिले की अलग-अलग टीम भी नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस की सीआईडी की टीम भी सादे कपड़ों में ध्यान रख रही है।

204

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा, तनाव और आगजनी के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नवला ने कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हुई हिंसा को ध्यान में रखकर दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। जहां आवश्यक है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाए गए हैं। दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

दिल्ली का काफी बड़ा हिस्सा हरियाणा के बॉर्डर से सटा हुआ है। चाहे मुंडका का टिकरी बॉर्डर हो, कापसहेड़ा बॉर्डर हो या फरीदाबाद बॉर्डर हो, पुलिस उन हिस्सों पर ज्यादा फोकस कर रही है, जो हरियाणा के मेवात-नूंह रीजन से ज्यादा करीब है। यहां पर लोकल थाना पुलिस टीम के अलावा जिले की अलग-अलग टीम भी नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस की सीआईडी की टीम भी सादे कपड़ों में ध्यान रख रही है।

इसके साथ ही अलग-अलग पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी अलर्ट रखा गया है। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया जा सके। जैसा कि पिछले दिनों बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम के अवसर पर देखा गया था। इसमें 8 से 10 हजार लोगों ने सड़क पर हंगामा किया था। पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी, बसों में पथराव किया था। इसमें कई लोगों को चोट लगी थी। उस मामले में पुलिस ने एसएचओ, इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के बयान पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें – भारत में औरंगजेब किसी का नायक नहीं हो सकता : देवेंद्र फड़णवीस

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.