आरोग्य भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार लखनऊ में होगा। कानपुर रोड स्थित सीएमएस परिसर में 08 और 09 अक्टूबर को अधिवेशन आयोजित होगा। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रांतस्तर व इसके ऊपर के करीब 700 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
अधिवेशन का उद्घाटन 08 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर मनमोहन वैद्य, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राकेश पंडित व राष्ट्रीय महासचिव डा. सुनील जोशी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें – यूक्रेन का लाइमैन के पूर्वी लॉजिस्टिक्स हब पर पूर्ण नियंत्रण का दावा
आरोग्य भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सह संयोजक डा. संग्राम सिंह ने बताया कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाला सेवा संगठन है। अधिवेशन में विगत वर्ष में संपन्न कार्य की जानकारी, संगठन के वर्तमान कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होगी।
आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रांतीय सचिव डॉ इंद्रेश कुमार ने बताया कि अधिवेशन का भव्य उद्घाटन 08 अक्टूबर को होगा, जबकि समापन 09 अक्टूबर को होगा। अधिवेशन स्थल पर ही प्रतिनिधियों के ठहरने व भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी। इस संबंध में तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
Join Our WhatsApp Community