उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने 19 मई को बताया कि दिल्ली रेल मंडल के आनंदविहार-तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के संचालन में विलम्ब होगा।
ये ट्रेनें निरस्त
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12583/12584 आनंदविहार-लखनऊ डबल डेकर 19 मई, 21 मई व 23 मई को निरस्त रहेगी, ट्रेन संख्या 15059 लालकुआं- आनंदविहार एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 15273-15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 23 मई व 24 मई को, ट्रेन संख्या 22406-22405 आनंदविहार-भागलपुर गरीबरथ 23 मई व 24 मई को निरस्त रहेगी।
भारत की समुद्री सीमा को मिलेगी नई शक्ति! लहरों से मुकाबला करने उतरी वाघशीर पनडुब्बी
इन ट्रेनों के गंतव्य में बदलाव
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि (03257) दानापुर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई को दिल्ली तक संचालित होगी। 22 मई को दानापुर वापसी के लिए यह ट्रेन दिल्ली से रवाना की जाएगी। इसके अलावा पुरबिया एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस को प्लेटफार्म बदलकर आनंदविहार में खड़ा किया जाएगा। इनके अलावा पांच ट्रेनें देर से चलेंगी।