North India: मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत में घना कोहरा(Dense fog in india) बना रहेगा और इस दौरान लोगों को कंपकपाती ठंड(shivering cold) का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति में सुधार की संभावना है।
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
आईएमडी ने 8 और 9 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तूफान व ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले 24 घंटों के दौरान केरल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी।