रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14674/14673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और 22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14674/14673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस में अमृतसर जंक्शन से 27 सितम्बर से 10 नवम्बर तक और जयनगर स्टेशन से 28 सितम्बर से 12 नवम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से 13 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और नाहरलगुन स्टेशन से 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दो अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम फिर हुआ डाउन, यूजर्स ऐसे ले रहे हैं मजे
इसी तरह से 14210/14209 लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस में लखनऊ स्टेशन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और प्रयागराज संगम स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक जनरल व चेयरकार के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और बरेली स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को आने वाले त्योहारों पर वेटिंग से राहत मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community