शिमला में उमड़े सैलानी, होटलों के ‘इतने’ प्रतिशत कमरे बुक

समर सीजन में अपने सुहावने मौसम के लिए शिमला पर्यटकों को खूब भाता है। मैदानों में जहां इन दिनों पारा 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, वहीं शिमला में 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है।

195

पहाड़ों की रानी शिमला वीकेंड पर एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो गई है। मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए सैलानियों ने बड़ी संख्या में शिमला का रुख किया है।

शहर के निजी होटलों में 20 मई की रात 90 प्रतिशत तक कमरे बुक रहे। बड़े होटल दोपहर तक ही पैक हो गए थे, छोटे होटलों में देर शाम आठ बजे तक कमरों के लिए मारामारी रही।

सरकार के पर्यटन निगम के सभी होटल भी सैलानियों से पैक
हिमाचल सरकार के पर्यटन निगम के सभी होटल भी सैलानियों से भरे हैं। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा में भी सैलानियों की काफी चहल-पहल है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य मैदानी राज्यों से वीकेंड पर पर्यटक शिमला पहुंचे।

पार्किंग की भारी समस्या
अधिकतर पर्यटक समूहों में यहां दस्तक से रहे हैं। भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में दाखिल होने से यहां के तकरीबन सभी पार्किंग स्थल भर गए हैं। सर्कुलर रोड की बहुमंजिला पार्किग शनिवार शाम पांच बजे पैक हो गई। इसके बाद सैलानियों ने अपने वाहन लिफ्ट पार्किंग के बाहर से लेकर मेट्रोपोल पार्किंग और ट्रिपल एच पार्किंग के सामने पार्क कर दिए।

90 प्रतिशत कमरे बुक
शिमला पुलिस के मुताबिक 20 मई की सुबह आठ बजे से 21 मई की सुबह आठ बजे तक चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पर शोघी बेरियर से 16931 वाहन शिमला शहर में दाखिल हुए हैं। शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि शहर के होटलों में 90 फीसदी से अधिक कमरे बुक हैं। मैदानी भागों में गर्मी बढ़ने के बाद भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं।

अगर आप उत्तराखंड जाने का बना रहे हैं प्लान तो ये खबर आपके लिए है!

मैदानी इलाकों की तुलना में 15 से 20 डिग्री कम है शिमला का तापमान
समर सीजन में अपने सुहाने मौसम के लिए शिमला पर्यटकों को खूब भाता है। मैदानों में जहां इन दिनों पारा 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, वहीं शिमला में 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 22 से 24 मई तक शिमला व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की सम्भावना है। इससे यहां का पारा और गिरेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.