रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05611 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक फेरे के लिए 17 अक्टूबर को करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05611 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक फेरे के लिए 17 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सिलचर स्टेशन से रात 11:30 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ से शाम 04:28 बजे होते हुए 2,301 किलोमीटर की दूरी तय करके नई दिल्ली स्टेशन पर रात 01:45 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – कश्मीरः बांदीपोरा से 16 किलो आईईडी बरामद, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
शहरों के नामों की सूची
सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का ठहराव मार्ग में बदरपुर, न्यूहाफलोंग, होजई, जगीरोड, गुवाहाटी, कामाख्या, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन, किशनगंज, बरसोई, कटिहार जंक्शन, नौगछिया, खगड़िया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन , छपरा, सीवान जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।