पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में लोग अब पाकिस्तानी शासन (Pakistani Rule) से तंग आ चुके हैं। पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों की जिंदगी नर्क बना दी है। उनके पास न तो रोजगार है और न ही खाने का सामान। वैसे भी पाकिस्तान की हालत खुद खराब है। वहां आटा, दाल, चावल और रोटी के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में गिलगित और बाल्टिस्तान के लोग कंगाल पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते। इसलिए उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग अब पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। वह पिछले कई दिनों से दिन-रात सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान में मुर्दाबाद के नारों के साथ इमारतों पर भारतीय तिरंगे झंडे लहराए जा रहे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग उन्हें भारत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने भी चीनी स्थलों पर प्रदर्शन किया और अपनी जमीन चीन को सौंपने के लिए पाकिस्तान सरकार को कोसा। पाकिस्तान पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने रैलियां निकालीं और पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान देश के खिलाफ नारे लगाते रहे। दरअसल, पाकिस्तान ने गिलगित और बाल्टिस्तान इलाके में काफी जमीन खनन के लिए चीन को दे दी है। इससे वहां के लोग खेती भी नहीं कर पा रहे हैं। किसानों को बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन छीन ली गई है। अब गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों की जिंदगी नर्क बन गई है। ऐसे में वह चीनी लोगों को साइटों से दूर करना चाहता है। वे पाकिस्तान के शासन से भी आजादी चाहते हैं। वह अपने क्षेत्र को भारत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
گلگت بلتستان امن و امن کی صورتحال بالکل کنٹرول سے باہر اورمیڈیا دیکھا رہا ہے
کہ سب ٹھیک ہے #GilgitBaltistan pic.twitter.com/Ijx1aYnWTA— Sara Mir (@SaraMirGilgity) September 6, 2023
यह भी पढ़ें- G-20 Summit: G-20 में पीएम मोदी का संबोधन, प्रधानमंत्री के सामने देश की नेमप्लेट पर लिखा ‘भारत’
पीओके के लोगों का भी गुस्सा फूट पड़ा
गिलगित-बाल्टिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग भी खुश नहीं हैं। पीओके के लोग भी लगातार कई दिनों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। पीओके के लोगों का ये भी कहना है कि पाकिस्तानी सरकार ने उनकी जिंदगी को नर्क में धकेल दिया है। वहां भोजन, आवास, बिजली-पानी की कोई सुविधा नहीं है। जबकि भारत कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकास कर रहा है। पीओके के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार उन्हें इस्लाम के नाम पर गुमराह करना बंद करे। वह भारत में हिंदुओं के साथ रहेंगे। उनका कहना है कि भारत में हम हिंदू, मुस्लिम और सिख-ईसाई सभी भाई-भाई की तरह रहते हैं।
देखें यह वीडियो- G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
Join Our WhatsApp Community