राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) बुधवार देर शाम नगर परिषद सभागार (Municipal Council Auditorium) में भीलवाड़ा जिले (Bhilwara District) के उद्यमियों से संवाद करने वाले थे। इस दौरान नगर परिषद के पास सर्किल पर युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने मोदी-मोदी के नारे (Slogans) लगाये। जहां मुख्यमंत्री अपनी कार से बाहर निकले और मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर नारे लगा रहे लोगों का अभिवादन किया और फिर चले गए। मुख्यमंत्री के जाने के बाद युवाओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाये।
दरअसल, सीएम गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना हो गए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में मिशन 2030 को लेकर भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों से बातचीत की। बातचीत के बाद मुख्यमंत्री का काफिला रात्रि विश्राम के लिए बुधवार देर शाम भीलवाड़ा सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। उसी समय नगर परिषद के पीछे सरस्वती सर्किल पर बड़ी संख्या में युवा खड़े थे।
यह भी पढ़ें- डीएमके नेता स्टालिन पर गरजी स्मृति ईरानी, बोलीं- जब तक भक्त जीवित हैं, आस्था को कोई चुनौती नहीं दे सकता
मुख्यमंत्री का काफिला रुका
युवक को देख मुख्यमंत्री का काफिला रुक गया। उस दौरान युवक मुख्यमंत्री के सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। जहां मुख्यमंत्री अपनी कार से बाहर निकले और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया, मुस्कुराते हुए वापस कार में बैठे और काफिला आगे बढ़ गया। मुख्यमंत्री का काफिला वापस चलने के बाद युवाओं ने जय श्री राम का नारा भी लगाया।
प्रशासन हरकत में आया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला रुकने के बाद जब युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए तो भीलवाड़ा के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सन्न रह गए। ऐसा होता देख पुलिस सुरक्षा में तैनात जवानों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को घेर लिया, लेकिन युवा सिर्फ मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।
देखें यह वीडियो- अमेरिका में लहराया सनातन धर्म का परचम
Join Our WhatsApp Community