महाराष्ट्र में 28 दिसंबर को ओमिक्रोन का कोई मामला नहीं मिला है। राज्य में अब तक 91 ओमिक्रोन संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में इस समय कुल 76 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सूबे में 28 दिसंबर को कोई ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिला है।
प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमितों की स्थिति
27 दिसंबर तक तक राज्य में 167 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए थे। इनमें मुंबई में 84, पिंपरी-चिंचवड़ में 19, पुणे ग्रामीण में 17, पुणे शहर में 7, ठाणे में 7, सातारा 5, उस्मानाबाद 5, रायगढ़ (पनवेल) 5, कल्याण-डोंबिवली में 2, नांदेड़ 2, औरंगाबाद 2, लातुर, वसई-विरार, बुलढाना, नई मुंबई, भिवंडी-निजामपुर मनपा, आकोला, पालघर, अहमदनगर व मीरा भाईंदर में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित शामिल हैं। इनमें से अब तक 91 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
सरकार उठा रही है कदम
इस बीच सरकार ने एहतियात के तौर पर कदमम उठाने शुरू कर दिए हैं और प्रदेश में धारा 144 लागू किया गया है। साथ ही लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है।