प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ (Maha Kumbh) में पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम (Sangam) में आस्था की डुबकी (Dip of Faith) लगाकर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं (Devotees) का आगमन निरन्तर जारी है। गुरुवार अल सुबह से 08 बजे तक 37.79 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अपर मेलाधिकारी महाकुंभ विवेक चर्तेदी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी तथा 27.97 लाख तीर्थयात्री पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम पहुंचे और श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि अभी भी श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
यह भी पढ़ें – Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, कंडक्टर की मौत; ड्राइवर घायल
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में पहले अमृत स्नान मकर संक्राति से अब तक अर्थात 05 फरवरी तक 38.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, बुधवार रात से तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव रात दल, जल पुलिस एवं गोताखोर लगातार निगरानी की जा रही है। घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार बाहर निकाला जा रहा है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करते रहे। सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार श्रद्धालुओ से अनुरोध किया जाता रहा कि मेला क्षेत्र में आने जाने वाले निर्धारित मार्गो का उपयोग करें एवं सकुशल स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जाएं। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो के द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community