Paytm: संकट की दौर से गुजर रही ऑनलाइन पेमेंट मंच पेटीएम को एक और झटका लगा है। जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही में 15 करोड़ डॉलर का घाटा होने के बाद यह कदम उठाया है।
13 जुलाई को दी जानकारी
सूत्रों ने 13 जुलाई को दी जानकारी में बताया कि जापान की सॉफ्टबैंक ने 10-12 फीसदी के नुकसान के साथ पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है। जापान की सॉफ्टबैंक निवेश शाखा सॉफ्टबैंक विजन फंड अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 150 मिलियन डॉलर के नुकसान के साथ पेटीएम से बाहर हो गई है। साल 2021 में कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले सॉफ्टबैंक के पास पेटीएम में करीब 18.5 फीसदी हिस्सेदारी थी।
Mumbai: प्रधानमंत्री ने किया 29,400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, विकसित भारत के लिए कही ये बात
करीब 1.5 बिलियन डॉलर का किया था निवेश
उल्लेखनीय है कि जापान की सॉफ्टबैंक ने 2017 में किस्तों में पेटीएम ब्रांड की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में करीब 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया था।