पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को भोडवाल माजरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

कुछ ट्रेनों को भोडवाल माजरी स्टेशन पर अस्थाई रूप से अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

156

75वें अन्तरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर कुछ ट्रेनों को भोडवाल माजरी स्टेशन पर 05 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक अस्थाई रूप से अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 12.11 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 12.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14:58 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 06:32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 06:34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस 20:00 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 20:02 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस 06:32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 06:34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस 20:00 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 20:02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06:32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 06:34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20:00 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 20:02 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें – पालघरः पुलिस ने दो घंटे में अपहरणकर्ता को ऐसे दबोचा, बच्ची को कराया मुक्त

ट्रेनों के नाम और संख्याएं
ट्रेन संख्या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06:32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 06:34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20:00 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 20:02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस 07:17 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 07:19 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12484 अमृतसर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11:38 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 07:17 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 07:19 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11:38 बजे भोडवाल माजरी पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.