पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के कारण अहमदाबाद मण्डल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जा रही हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
1. 3 नवंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19204 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
2. 4 नवंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19203 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
3. 3 नवंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस दहानू रोड शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
आठ नवंबर से एक महीने के लिए भुज-पालनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-पश्चिम रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 20928/20927 भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस को 8 नवंबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है तथा ट्रेन संख्या 19405/19406 गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व परिवर्तित समयानुसार चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है-
ट्रेन संख्या 20928/20927 भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 नवंबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक निरस्त रहेगी।
Join Our WhatsApp Community