बीजापुर जिले के कुटरु थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दरभा निवासी कुम्मा के पुत्र रमेश कुहरामी का बस्तर बटालियन में चयन हो गया, वह अपनी सेवा देने के लिए चला गया। यह बात नक्सलियों को रास नहीं आई और पूरे परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है। इसके बाद अपने समान, मवेशी सब लेकर परिवार दंतेवाड़ा के एक गांव में शरण लिया हुआ है।
बस्तर बटालियन में भर्ती हुए रमेश कुहरामी के पिता कुम्मा ने बुधवार को बताया कि नक्सली बेटे को वापस बुलाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने फरमान सुनाया कि बेटे को वापस बुलवाओ या फिर गांव छोड़ कर चले जाओ। नहीं तो पूरे परिवार को घर के अंदर बंद कर जला देंगे। नक्सलियों के बेदखली के फरमान के बाद खेती-बाड़ी छोड़कर कुम्मा का पूरा परिवार जिसमें अपनी पत्नी भीमे, छोटा बेटा संनकु, रिंकू, लक्खो, बहु सोमडी, नाती सुखराम, नातिन मीना को लेकर दंतेवाड़ा के एक गांव में शरण लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें – हिंदूओं के विरुद्ध केरल में घोला जा रहा जहर, कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दी धमकी
Join Our WhatsApp Community