पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ मुम्बई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर पर गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को परिचालित करने का निर्णय पश्चिम रेलवे द्वारा निर्णय लिया गया है जो स्पेशल किराया के साथ चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस, 10 अगस्त बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से 22.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (08.45/08.50 गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 18.30 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09184 जंयपुर बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस, 11 अगस्त गुरूवार को जयंपुर से 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (03.05/03.10, शुक्रवार) होते हुए 12 अगस्त शुक्रवार को 12.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा सवाई माधोपुर एवं दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी एवं तीन थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
Join Our WhatsApp Community