स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी के कारण पूर्व रेलवे के बैंडेल-काटवा रूट पर 5 अगस्त सुबह ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंडेल-काटवा रूट के सोमरा बाजार और बेहुला स्टेशनों के बीच एक 5 अगस्त सुबह रेलवे के अधिकारियों को जंगीपुर ले जा रही एक विशेष ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इसके चलते सुबह साढ़े नौ बजे के बाद इस रूट के अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। बैंडल से नवद्वीप और काटवा तक विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं। इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि कटवा से इंजन लेकर स्पेशल ट्रेन ले को जाने की व्यवस्था की जाएगी।
एक यात्री ने बताया, ”हमें अपने दफ्तर पहुंचने के लिए हर दिन इस रूट से होकर यात्रा करनी पड़ती है और हर दिन हमे कुछ न कुछ भुगतना पड़ता है। क्योंकि इस रूट में रोज ट्रेन देर से आती है जिसके कारण हम समय से अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते है। कभी-कभी ट्रेन का इंजन खराब हो जाता है। ट्रेन कब आएगी इसका ठीक-ठीक पता नहीं है। मैं बहुत देर से स्टेशन पर खड़ा हूं।”
ये भी पढ़ें – भाजपा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कांग्रेस के जारी आंदोलन पर कही ये बात
खबर लिखे जाने तक उक्त लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो सकी थी।
Join Our WhatsApp Community