Kartiki Yatra: पंढरपुर के लिए मध्य रेल की विशेष गाड़ियां, इस तिथि से बुकिंग शुरू

गाड़ी संख्या 01445 मिरज-पंढरपूर विशेष 21 से 24 नवंबर तक मिरज से 08.00 बजे रवाना होकर 10.25 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।

818

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कार्तिकी यात्रा के अवसर पर पंढरपुर के लिए विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल के पुणे मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।

पंढरपुर-मिरज-पंढरपुर विशेष: गाड़ी संख्या 01444 मिरज-पंढरपुर विशेष 20, 21, 25 तथा 27 नवंबर को मिरज से 13.10 बजे प्रस्थान कर 17.05 बजे पंढरपुर पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 01443 पंढरपुर- मिरज विशेष 20, 21, 25 तथा 27 नवंबर को पंढरपुर से 09.20 बजे प्रस्थान कर 12.05 बजे मिरज पहुंचेगी। इन गाड़ियों को सांगोला, वसूड, जावले, म्हसोबा डोंगरगाव, जत रोड, ढालगाव, लंगरपेठ, कवठे महाकाल, सलगरे, बेलंकी एवं अरग स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन गाड़ियों में 6 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है।

Self-reliant Air Arm: नौसेना प्रमुख ने समुद्री चुनौतियों की अपेक्षा ‘आत्मनिर्भरता’ पर दिया जोर, बताए ये कारण

मिरज-पंढरपुर-मिरज विशेष: गाड़ी संख्या 01445 मिरज-पंढरपूर विशेष 21 से 24 नवंबर तक मिरज से 08.00 बजे रवाना होकर 10.25 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01446 पंढरपुर-मिरज विशेष 21 से 24 नवंबर तक पंढरपुर से 11.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे मिरज पहुंचेगी। इन गाड़ियों को अरग, बेलंकी, सलगारे, कवठे महांकाल, लंगरपेठ, ढालगांव, जत रोड, म्हसोबा डोंगरगांव, जावले वसूड और सांगोला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन गाड़ियों में 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की संरचना की गई है।

मिरज-कुर्डूवाडी-मिरज विशेष: गाड़ी संख्या 01447 मिरज-कुर्डूवाडी विशेष 21 से 24 नवंबर तक मिरज से 16.00 बजे रवाना होकर 20.25 बजे कुर्डूवाडी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01448 मिरज-कुर्डूवाडी विशेष 21 से 24 नवंबर तक कुर्डूवाडी से 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.00 बजे मिरज पहुंचेगी। इन गाड़ियों को मोडलिंब, पंढरपूर, सांगोला, वसूड, जावले, म्हसोबा डोंगरगाव, जत रोड, ढालगाव, लंगरपेठ , कवठे महाकाल, सलगरे, बेलंकी एवं अरग स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन गाड़ियों में 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की संरचना की गई है।

गाड़ी संख्या 01443 और 01444 की बुकिंग 15 नवंबर से शुरू होगी। गाड़ियों के ठहराव एवं समय सारणी की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.