Start-up India के आठ शानदार वर्ष पूरे होने पर स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक का होगा आयोजन

स्वतंत्रता के 100वें वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आह्वान है।

205

Start-up India:वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय का उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) 10 से 18 जनवरी के बीच स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक(Start-up India Innovation Week) का आयोजन करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस घोषित(16th January declared as National Start-up Day) किया था। इस साल 16 जनवरी को स्टार्ट-अप इंडिया के आठ शानदार वर्ष पूरे हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री का आह्वान
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आह्वान है। देश के स्टार्ट-अप्स, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं को एक साथ लाने के उद्देश्य से इस इनोवेशन वीक का आयोजन किया जा रहा है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इनोवेशन वीक 2024 के दौरान डीपीआईआईटी सचिव राजेश कुमार सिंह 11 जनवरी 2024 को गुजरात के गांधीनगर में दसवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में स्टार्ट-अप सेमिनार ‘स्टार्ट-अप अनलॉकिंग इनफिनिट पोटेंशियल’ में उद्घाटन भाषण देंगे। जिसका उद्देश्य व्यापार नेटवर्किंग, ज्ञान साझाकरण और समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करना है।

राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 का आयोजन
16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस समारोह के हिस्से के रूप में डीपीआईआईटी राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 और राज्यों के स्टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क के चौथे संस्करण स्टार्ट-अप इंडिया के तहत दो प्रमुख पहलों के लिए परिणाम घोषणा और सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है।

Maharashtra: शिंदे की शिवसेना, बने रहेंगे सीएम, स्पीकर नार्वेकर के फैसले से उद्धव ठाकरे को जोर का झटका

इसके अलावा, ‘हाउ टू स्टार्ट-अप’, पर केंद्रित पांच समर्पित मेंटरशिप सत्र आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जो व्यवसाय संरचनाओं को समझने, किसी इकाई को शामिल करने की प्रक्रियाओं और किसी व्यवसाय संबंधी योजना बनाने जैसे विषयों पर इच्छुक उद्यमियों और छात्र उद्यमियों की क्षमता निर्माण पर केंद्रित होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.