Stock Market: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानिये निवेशकों ने कमाये कितने लाख करोड़ रुपये

घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। 3 दिसंबर के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई।

96

Stock Market:  घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से शेयर बाजार की चाल में गिरावट भी आई लेकिन पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही तेजड़ियों ने बाजार में अपना जोर बना दिया। तेजड़ियों की ओर से लगातार हो रही लिवाली की वजह से शेयर बाजार की चाल में तेजी आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत और निफ्टी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेक, हेल्थ केयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑटोमोबाइल और आईटी इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 दिसंबर के कारोबार के बाद बढ़ कर 453.41 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.69 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.72 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

बीएसई में 4,067 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग
3 दिसंबर को दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,067 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,738 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,227 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 102 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,509 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,850 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 659 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सूचकांक गिर कर लाल निशान में 80,244.78 अंक तक पहुंचा
बीएसई का सेंसेक्स आज 281.12 अंक की मजबूती के साथ 80,529.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 80,244.78 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। लगातार हो रही लिवाली की वजह से सेंसेक्स की चाल में तेजी आ गई। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 701.02 अंक की बढ़त के साथ 80,949.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 597.67 अंक की मजबूती के साथ 80,845.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी 91.45 अंक उछल कर 24,367.50 अंक पर पहुंचा
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 91.45 अंक उछल कर 24,367.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक पहले 15 मिनट में ही गिर कर 24,280 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 205.30 अंक की मजबूती के साथ 24,481.35 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 25 अंक फिसल कर 181.10 अंक की तेजी के साथ 24,457.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

MH-60R Multi-Mission Helicopter Equipment: अमेरिका से एमएच-60आर मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट मिलने का रास्ता साफ, जानिये कितने की है डील

दिग्गज शेयरों का हाल
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 5.99 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.58 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.33 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.24 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारती एयरटेल 1.40 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.08 प्रतिशत, आईटीसी 0.97 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 0.97 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.