मार्च का महीना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वित्तीय वर्ष (Financial Year) का आखिरी महीना है। वहीं इस साल महीने के आखिरी हफ्ते में दो बड़ी छुट्टियां (Holidays) हैं। होली सोमवार को होली (Holi) और गुड फ्राइडे (Good Friday) शुक्रवार को होगा। इन दो दिनों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) भी बंद रहेंगे।
25 मार्च और 29 मार्च दो दिन होंगे। इसलिए अगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 3 दिन खुला रहेगा। आइए देखें इन दो दिनों में कौन-कौन से लेनदेन बंद रहेंगे।
Stock Market Holiday: NSE, BSE to remain closed for 6 days in March Holi, Good Friday | FULL listhttps://t.co/syBO2Z6puV
— ET NOW (@ETNOWlive) March 19, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIADMK, 18 सीटों पर DMK से कड़ी टक्कर
25 मार्च और 29 मार्च को शेयरों में कारोबार, वायदा बाजार और शेयरों का ट्रांसफर बंद रहेगा। इसके अलावा आप उधार लेकर कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं सकते। इन दो दिनों में मुद्रा बाजार में वायदा कारोबार भी बंद रहेगा। हालांकि, होली पर कमोडिटी बाजार में आधी छुट्टी रहेगी। बाजार पूरे समय बंद नहीं रहेंगे। कमोडिटी बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। शाम का सत्र हमेशा की तरह शाम 7 बजे से आधी रात तक आयोजित किया जाएगा।
कमोडिटी शेड्यूल इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीदों पर भी लागू होगा। हालांकि, गुड फ्राइडे, 29 मार्च को कमोडिटी मार्केट और ईजीआर भी बंद रहेंगे। वर्ष 2024 पहले से ही सामान्य से अधिक छुट्टियों से भरा हुआ है। वहीं मार्च के बाद बाकी महीनों में 10 दिन और छुट्टियां हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community