उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा रेल गाड़ी संख्या 14113/14114 सुबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14119/14120 (देहरादून-काठगोदाम) सप्ताह में तीन दिन की जगह पांच दिन चलाने का निर्णय लिया हैं।
ये भी पढ़ें – ‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करेगी केंद्र सरकार : धर्मेंद्र प्रधान
ट्रेनों के नाम, संख्या और दिन
सीनियर डीसीएम ने बताया कि गाड़ी संख्या 14113 (सुबेदारगंज-देहरादून) को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार की जगह सप्ताह में पांच दिन चलाने का निर्णय लिया गया है अब यह गाड़ी 7 जून से सूबेदारगंज से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, तथा शनिवार को देहरादून के लिए चलेगी, गाड़ी संख्या 14114 (देहरादून- सूबेदारगंज) देहरादून से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार की जगह 10 जून से सूबेदारगंज देहरादून के लिए सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी, गाड़ी संख्या 14120 (देहरादून- काठगोदाम) सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार के स्थान पर 8 जून से सप्ताह में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार, रविवार को देहरादून से काठगोदाम के लिए चलेगी और गाड़ी संख्या 14119 (काठगोदाम – देहरादून) सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार, रविवार की जगह 9 जून से सप्ताह में पांच दिन सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार रविवार को काठगोदाम से देहरादून के लिए चलेगी।