राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की लेप्रोस्कोपी सर्जरी हुई है। पार्टी के नेता और महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने इस बारे में जानकारी दी। मलिक ने बताया कि डॉ. बलसार द्वारा पवार के पित्ताशय की सफल सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद शरद पवार स्वस्थ हैं। सर्जरी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में की गई।
30 मार्च को हुआ था मामूली ऑपरेशन
बता दें कि पवार को पेट दर्द के कारण 30 मार्च को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनकी मामूली सर्जरी की गई थी। उसके बाद, डॉक्टर ने उन्हें 7 दिनों तक आराम करने की सलाह दी थी। उन्हें 15 दिन में अपने पित्ताशय की थैली की सर्जरी करानी थी। इसलिए, शरद पवार को 11 अप्रैल को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में इसके बाद लॉकडाउन!
राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं पवार
बता दें कि शरद पवार को देश में दिग्गज नेता माना जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह उन्हें भी राजनीति का चाणक्य माना जाता है। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार गठन में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में वे दिग्गज और काफी महत्वपू्र्ण नेता माने जाते हैं। फिलहाल उनकी पार्टी राकांपा महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल है और उनके भतीजे तथा कद्दावर नेता अजित पवार सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। शरद पवार ने हाल ही में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी।