ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से अब तक 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि बरौनी से उधना के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। 09033/09034 उधना-बरौनी-उधना समर स्पेशल मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज-छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलेगी।
09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल तीन मई से 31 मई तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 20.56 बजे बक्सर, 21.45 बजे आरा, 22.25 बजे पटना, 23.15 बजे बख्तियारपुर एवं 23.45 बजे मोकामा रूकते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
09034 बरौनी-उधना समर स्पेशल
वापसी में गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना समर स्पेशल पांच मई से दो जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से 11.00 बजे खुलकर 12.08 बजे मोकामा, 12.45 बजे बख्तियारपुर, 13.55 बजे पटना, 15.05 बजे आरा, 16.15 बजे बक्सर एवं 17.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमा, 4 मई को इन जिलों में मतदान
04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस
इसके साथ ही डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते आनंद विहार से पटना के बीच परिचालित की जा रही 04066/04065 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस अब सप्ताह में एक दिन के बदले दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस एक मई से से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार के साथ ही गुरूवार को भी आनंद विहार से परिचालित की जायेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल दो मई से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शुक्रवार को भी पटना से परिचालित की जाएगी।
ये भी देखें- दादर स्थित छत्रपती शिवाजी पार्क में BMC बनवा रही दिक्कतों का चबूतरा
Join Our WhatsApp Community