रेल यात्री ध्यान दें! अहमदाबाद से इस दिन से चलेगी मैंगलोर जंक्शन के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

142

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से मैंगलोर जंक्शन के लिए विशेष किराए के साथ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह जानकारी पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी है।

4 जनवरी को पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 06072 अहमदाबाद-मैंगलोर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे मैंगलोर पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगाँव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुम्टा, मुरूडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 06072 की बुकिंग 5 जनवरी, 2023 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.