फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर विवाद (Controversy) जारी है। फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर (Petition Filed) की गई। याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म नफरत फैलाने का काम करती है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
द केरला स्टोरी का जब से टीजर लॉन्च हुआ है तभी से चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ था। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, यह फिल्म 5 मई को रिलीज होने जा रही है। खबर है कि काफी विवादों के बाद अब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने भी कथित तौर पर फिल्म से 10 दृश्यों को हटा दिया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। इनमें केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक इंटरव्यू सीन भी हटा दिया गया है। वी.एस अच्युतानंदन उस वक्त केरल के मुख्यमंत्री बताए जाते हैं।
देखें यह वीडियो- हत्याओं के नाम ऐसे फंसाए गए हिंदू
32 हजार लड़कियों के लापता होने की कहानी
टीजर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद शुरू हो गया था। वहीं, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में 32,000 लड़कियों के लापता होने की कहानी दिखाई गई है। फिलहाल केरल सरकार और विपक्षी नेताओं ने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि अगर दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे तो वे इसे ओटीटी पर देखेंगे।
पहले फिल्म देखें . . .
द केरला स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में हैं। उनके अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन और अदाकारा अदा शर्मा का कहना है कि लोगों को कोई भी फैसला लेने से पहले फिल्म देखनी चाहिए और फिर अपनी राय देनी चाहिए।