Nagpur: युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे स्वामी विवेकानंद, स्वामी विवेकानंद के साहित्य दर्शन पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

शिकागो में धर्म संसद में हिंदी में भाषण देकर स्वामी विवेकानंद ने भारतीयों का गौरव बढ़ाया । उनका पूरा जीवन ही सबके लिए सीख लेने योग्य है l

224

Nagpur: महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी, मुंबई (Maharashtra State Hindi Sahitya Academy, Mumbai) और ग्रामीण महिला समाज विकास संस्था, नागपुर (Rural Women Social Development Institute, Nagpur) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 12 जनवरी, 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के साहित्य और दर्शन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी (National Seminar on Literature and Philosophy of Swami Vivekananda) का आयोजन नागपुर के हंस कृपा कनिष्ठ महाविद्यालय सभागार में किया गया l

युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे स्वामी विवेकानंद
इस संगोष्ठी में प्रमुख अतिथि के रूप में देहरादून के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के उल्लेखनीय प्रेरणास्रोत हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिकागो में धर्म संसद में हिंदी में भाषण देकर स्वामी विवेकानंद ने भारतीयों का गौरव बढ़ाया । उनका पूरा जीवन ही सबके लिए सीख लेने योग्य है l

बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी रहे उपस्थित
कोराडी रोड, बंधु नगर, नागपुर स्थित हंस कृपा कनिष्ठ महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रियंका ठाकुर, नागपुर विश्विद्यालय के हिन्दी विभाग अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे तथा अकादमी के कार्यकारी सदस्यों अजय पाठक, विजेंद्र बत्रा और जगदीश थपलियाल ने भी सम्बोधित किया। इस संगोष्ठी के सफल आयोजन में प्रमुख रूप से दुर्गादास जिचकार, कृष्ण नागपाल, अमोल सारवे, रूपाली जंवजाल और सिधान सिंह ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया। संगोष्ठी का मंच संचालन संजय सिन्हा ने किया और आभार प्रदर्शन की परम्परा को जगदीश थपलियाल ने निभाया। इस यादगार संगोष्ठी में बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: शिवसैनिक हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, कांग्रेस से मोह भंग का बताया कारण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.