स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर रविवार 28 मई 2023 को भव्य संगीत कार्यक्रम ‘शतजन्म शोधिताना’ होगा। इसका आयोजन स्वतंत्र्यवीर सावरकर मंडई उत्कर्ष मंडल, दादर द्वारा किया जाना है। स्वातंत्र्यवीर सावरकर की अलौकिक काव्य प्रतिभा का दर्शन इस मंचन से होता है। इसका निर्माण स्वतंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल, मुरबाड द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम : संगीतमय ‘शतजन्म शोधिताना’
दिनांक/समय : रविवार 28 मई 2023 को सुबह 10
स्थल : स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग, शिवाजी उद्यान, दादर (पश्चिम) मुंबई 400028
निःशुल्क प्रवेश संपर्क : स्वतंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक मोबाइल नं.9220070386 एवं हरिश्चंद्र शंकर शिंदे के मोबाइल नं.9082345729
(प्रवेश निःशुल्क/पंजीकरण आवश्यक)
‘शतजन्म शोधिताना’ स्वतंत्र्यवीर सावरकर की विभिन्न कविताओं और गीतों को संगीत और नृत्य में प्रस्तुतिकरण है। जो प्रशंसकों और सावरकर स्नेहियों को रोमांचित करता है। इसकी संकल्पना और निवेदन मंजिरी मराठे, संगीत निर्देशन वर्षा भावे और नृत्य निर्देशन डॉ.रूपाली देसाई की है। जबकि संगीत रचना कमलेश भडकमकर द्वारा की गई है।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Join Our WhatsApp Community