स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्र भक्ति समिति के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम स्मारक के प्रांगण में ग्रुर्प कैप्टन निलेश देखणे की उपस्थिति में संपन्न होगा।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, दादर में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसमें प्रमुख अतिथि ग्रुप कैप्टन निलेश देखणे होंगे, उनके साथ दिगपाल लांजेकर, तुषार दलवी और स्मारक के पदाधिकारी व राष्ट्र भक्ति समिति के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें – स्वातंत्रता दिवस पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक में करें रक्तदान
मिलिट्री स्कूल के छात्र करेंगे संचलन
ध्वजारोहण के बाद महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल के छात्र संचलन करेंगे। यह संचलन राष्ट्र भावना और स्वतंत्रता दिवस के प्रति लोगों में उत्साह उत्पन्न करने के लिए वर्षों से किया जाता रहा है। महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल ठाणे जिले के मुरबाड में स्थित है, जो स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर संचालित करते हैं। इस स्कूल की मूलभावना राष्ट्र को शिक्षित और प्रशिक्षित युवा उपलब्ध कराना है।