सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम विदोखर में एक महिला के मंकीपॉक्स बीमारी जैसे लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला का नमूना लेने के लिए गांव रवाना हुई है। जांच के बाद ही तय होगा कि महिला मंकीपॉक्स से ग्रसित है अथवा किसी अन्य बीमारी से परेशान है।
दो ग्राम पंचायतों के संयुक्त ग्राम विदोखर में एक महिला सोमवार को गांव के ही पीएचसी में इलाज कराने गई थी। अस्पताल के एलए ने महिला को मंकीपॉक्स जैसी बीमारी के लक्षण पाए जाने की संभावना से स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें – माफी मांगे कांग्रेस, भाजपा प्रवक्ता ने दी चेतावनी
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉक्टर महेश चंद्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर के चिकित्सक डॉ अलीम के नेतृत्व में एक टीम को गांव भेजकर महिला के नमूने मंगाए हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला किस बीमारी से ग्रसित है।
Join Our WhatsApp Community