Kashi Tamil Sangamam 3.0: काशी तमिल संगमम 3.0 में भाग लेने तमिलनाडु(Tamil Nadu) से आए केन्द्रीय विश्वविद्यालय(Central University) के विद्यार्थियों ने 18 फरवरी को हनुमानघाट पर गंगा स्नान(Ganga bath at Hanuman Ghat) के बाद मां गंगा की विधिवत आराधना(Proper worship of Mother Ganga) आचार्यों की देखरेख में की। गंगा स्नान के बाद छात्रों के दल को गंगाघाटों के पौराणिक इतिहास(Mythological history of Ganga Ghats) की जानकारी दी गई। हनुमानघाट के आसपास स्थित मंदिरों में दर्शन पूजन(Darshan and worship in temples) के बाद छात्रों के दल ने तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती(Tamil great poet Subramaniam Bharati) के घर का अवलोकन किया और उनके परिजनों से मिले। तमिल महाकवि के जीवन और रचनाओं को लेकर छात्रों ने जिज्ञासा दिखाई। महाकवि के वंशजों ने रचनाओं की जानकारी दी। इसके बाद छात्रों के दल ने महाकवि के घर के समीप पुस्तकालय में भी समय बिताया और तमिल साहित्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
दक्षिण भारतीय मठ -मंदिर को देखकर दल उत्साहित
सुब्रमण्यम भारती के घर भ्रमण करने के बाद छात्रों का दल कांचीकामकोटि मठ पहुंचा और वहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली। काशी में दक्षिण भारतीय मठ -मंदिर को देखकर दल उत्साहित दिखा। मठ में छात्रों के दल को काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े पं. वेंकट रमण घनपाठी ने बताया कि काशी और तमिलनाडु का गहरा रिश्ता है। ये समागम महज एक पखवाड़े का नहीं सदियों पुराना है।
दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों के बसते हैं हजारों परिवार
पं. वेंकट रमण ने बताया कि काशी के हनुमान घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट पर मिनी तमिलनाडु बसता है। जहां एक दो नहीं, बल्कि दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों के हजारों परिवार बसते हैं। केवल हनुमान घाट पर 150 से अधिक घर तमिल परिवारों के हैं। छात्रों के दल में शामिल हरिप्रिया ने बताया कि हमने काशी के मंदिरों और उनके इतिहास को तस्वीर या फिर किताबों में देखा था लेकिन सरकार और स्कूल की तरफ से मुझे ऐसा मौका मिला सोचा भी न था। यहां हमने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया गंगा स्नान भी किया काफी अच्छा लगा।
बताते चलें कि काशी तमिल संगमम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया है। इससे पहले दो संस्करण का सफल आयोजन हुआ है।
Chhaava to be Tax-Free: हिंदू जनजागृति समिति की महाराष्ट्र सरकार से अपील, करमुक्त हो ‘छावा’ फिल्म
तमिलनाडु से पेशेवर और उद्यमी समूह भी पहुंचे काशी
काशी तमिल संगमम 3.0 में भाग लेने के लिए मंगलवार को तमिलनाडु से पेशेवर और उद्यमी समूह भी काशी पहुंच गया। बनारस रेलवे स्टेशन पर दल में शामिल सदस्यों को रेड कारपेट पर काशी के परम्परानुसार तिलक लगाया गया। इसके बाद पुष्पवर्षा के बीच फूलों की माला पहनाकर ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर अतिथियों के स्वागत के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।