TATA Motors & Bajaj: टाटा मोटर्स ने बजाज फाइनेंस के साथ की साझेदारी, अब वाहन खरीदना होगा आसान

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व लिमिटेड के हिस्से बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

134

भारत (India) की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश के सबसे बड़े वित्‍तीय सेवा समूहों (Financial Services Group) में से एक बजाज फिनसर्व लि. (Bajaj Finserv Ltd.) की कंपनी बजाज फाइनेंस लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये हैं। बजाज फाइनेंस वाणिज्यिक वाहनों के पूरे पोर्टफोलियो (Portfolio) में फाइनेंसिंग (Financing) समाधानों की पेशकश करेगी। ग्राहकों को कंपनी की विस्‍तृत पहुंचे, प्रतिस्‍पर्द्धी ब्‍याज दरों, फ्लेक्‍सी लोन और डिजिटल तरीके से सक्षम लोन प्रोसेसिंग का फायदा मिलेगा।

इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्‍हीकल्‍स में ट्रक्‍स के वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड राजेश कौल ने कहा, ‘‘हम बजाज फाइनेंस के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हैं। यह कंपनी ग्राहकों की खुशी के लिये बेहतरीन समाधान प्रदान करने की हमारे जैसी सोच रखती है। हमें विश्‍वास है कि वाणिज्यिक वाहनों की फाइनेंसिंग में उनका नया उपक्रम उन्‍हें परिवहन के क्षेत्र में मौजूद असीम संभावनाओं का लाभ उठाने की अनुमति देगा।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam Case: तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जानें दिल्ली उच्च न्यायालय से क्यों नहीं मिली राहत?

ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तत्‍पर
इस भागीदारी से देशभर में उद्यमियों को फायदा होगा। ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बजाज फाइनेंस के विशाल नेटवर्क के साथ, ग्राहकों को उनकी आवश्‍यकताओं के अनुसार, फाइनेंसिंग समाधानों तक आसान पहुंच मिलेगी। हम अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तत्‍पर हैं।’’

‘ग्राहकों को सुविधाजनक वित्तपोषण समाधान प्रदान करना’
इसके बारे में बात करते हुए, बजाज फाइनेंस के डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर अनूप साहा ने कहा, ‘‘ग्राहकों को सबसे ज्‍यादा प्राथमिकता देना बजाज फाइनेंस की व्‍यावसायिक नीति में मौजूद है। हम ग्राहकों को फाइनेंसिंग के सुविधाजनक समाधान प्रदान करते हैं, जो मालिक होने के उनके अनुभव को बेहतर बनाते हैं। टाटा मोटर्स के साथ हमारी भागीदारी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हम अपनी बेहतरीन प्रक्रिया के लिए इंडिया स्‍टैक का इस्‍तेमाल करते हैं और हमारा मकसद वाणिज्यिक वाहनों की खरीदारी की प्रक्रिया को सुलभ एवं परेशानी से मुक्‍त बनाना है । हमें विश्‍वास है कि यह भागीदारी वाणिज्यिक वाहनों के ज्‍यादा से ज्‍यादा मालिकों को फाइनेंसिंग के समाधान देगी।’’

सभी सेगमेंट के वाहन
टाटा मोटर्स सब 1-टन से ले‍कर 55-टन के कार्गो वाहनों और 10-सीटर से लेकर 51-सीटर तक के मास मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस की एक व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश करती है। इनमें छोटे वाणिज्यिक वाहन और पिकअप्‍स, ट्रक्‍स एवं बसों के सेगमेंट शामिल हैं, जो लॉजिस्टिक्‍स और मास मोबिलिटी सेगमेंट्स की बढ़ती जरूरतें पूरी करते हैं। कंपनी अपने 2500 से अधिक टचपॉइंट्स के विस्‍तृत नेटवर्क के माध्‍यम से बेजोड़ गुणवत्‍ता एवं सेवा के लिये प्रतिबद्धता सुनिश्चित करती है। यहाँ प्रशिक्षित विशेषज्ञ होते हैं और टाटा के असली पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं।

जमा और भुगतान सेवाएं प्रदान करना
बजाज फाइनेंस भारत में मौजूद सबसे अधिक डाइवर्सीफाइड एनबीएफसी में से एक है। कंपनी 83.64 मिलियन से अधिक ग्राहकों को ऋण, जमा एवं भुगतान सेवाएं प्रदान करती है। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की प्रबंधनाधीन संपत्ति 3,30,615 करोड़ रूपये थी। (TATA Motors & Bajaj)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.