बच्चों के लिए कोरोना प्रतिरोधकर टीके का पंजीकरण शुरू हो गया है। नए साल के पहले दिन से यह पंजीकरण शुरू हुआ है। इसके अंतर्गत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण दिया जाएगा। यह टीका 3 जनवरी से शुरू होगा। इस विषय में डॉ.मनसुख मांडविया ने जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें – नए साल में भक्तों की भगदड़, माता वैष्णोदेवी धाम में दुर्घटना
Registration for the #COVID19 vaccination for the age group of 15-18 years begins today
Visit the Co-WIN portal👉 https://t.co/cmtNP92n9v#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/WUr3sZDKa4
— PIB India (@PIB_India) January 1, 2022
देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों में टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसके साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज का प्रारंभ 10 जनवरी से किया जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर के लिए पंजीकरण कोविन ऐप, साइट के माध्यम से या वॉक इन के माध्यम से किया जाएगा। 1 जनवरी से इसके लिए कोविन ऐप पर पंजीकरण होगा तथा साइट पर 3 जनवरी से पंजीकरण होगा।
Join Our WhatsApp Community