Madhya Pradesh: इंदौर में दिखेगा 5000 महिलाओं का शौर्य, तलवारबाजी में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक महिलाएं एक साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगी।

107

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शनिवार को पांच हजार से अधिक हिन्दू बालिकाएं (Hindu Girls) और महिलाएं (Women) तलवारबाजी (Fencing) का प्रदर्शन (Demonstration) कर न केवल अपना शौर्य दिखाएंगी, बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी बनाएंगी। यहां नेहरू स्टेडियम में दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक महिलाएं एक साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगी। इसमें 12 साल की बालिकाओं से लेकर 50 वर्ष आयु वर्ग तक की महिलाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिला और संभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – Rail Accident: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे

दरअसल, इंदौर के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो महीने से 35 स्थानों पर महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की प्रमुख मुस्कान भारती का कहना है कि जिस तरह से महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहा है, उसी के चलते इस तरह के अभियान की शुरुआत की गई है। हिंदू युवतियां और महिलाएं बढ़-चढ़कर इसमें शिरकत कर रही हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.