बिहार (Bihar) में पुल गिरने (Bridge Collapse) का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। जिस रफ्तार से राज्य में पुल गिर रहे हैं, उससे लगता है कि कुछ दिनों बाद लोग गिनना भूल जाएंगे कि अब तक कितने पुल डूब चुके हैं। भागलपुर (Bhagalpur) में सीएम नीतीश (CM Nitish) के ड्रीम प्रोजेक्ट सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी (Sultanganj-Agwani Ganga River) पर बन रहा निर्माणाधीन फोर लेन पुल तीसरी बार डूब गया है। भागलपुर की तरफ से 9 और 10 नंबर के बीच का हिस्सा गंगा नदी में डूब गया। पिलर पर बना स्लैब लोहे के साथ गंगा नदी में डूब गया। लगातार तीसरी बार पुल हादसे (Accident) के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार की सुबह पिलर नंबर 9 के ऊपर के स्ट्रक्चर का कुछ हिस्सा अचानक टूटकर पानी में डूब गया। बता दें कि 30 अप्रैल 2022 की रात तेज हवा के झोंके से पिलर नंबर पांच गिर गया था। 4 जून 2023 को सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल के पिलर संख्या 10, 11 और 12 अचानक गिरकर नदी में बह गए थे। पुल गिरने की घटना ने बिहार में राजनीतिक बवाल मचा दिया था।
यह भी पढ़ें – Atal Setu Viral Video: अटल सेतु से कूदकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने रेलिंग पार कर बचाई जान
#WATCH : #bihar में पुल गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है I तीसरी बार गिरा भागलपुर- खगड़िया को जोड़ने वाली अगुवानी पुल I
.
.
.#TrainAccident #Dhruv_Rathee #TheGreatestOfAllTime #Udaipur #justiceformoumitadebnath #viralvideo #Hindusthanpost #Hindinews pic.twitter.com/3jKzN2um6o— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 17, 2024
पुल निर्माण कंपनी के अधिकारी फरार
मिली जानकारी के अनुसार, गंगा में बाढ़ और तेज बहाव के कारण पिलर संख्या 9 के ऊपर सुपर स्ट्रक्चर का कुछ हिस्सा बचा था, जो अचानक गिरकर पानी में डूब गया। इस पुल का निर्माण कार्य 2015 में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शुरू किया था। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद से ही पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के अधिकारी और कर्मचारी फरार हैं।
राहत एवं बचाव कार्य शुरू
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है पुल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पुल का निर्माण 1710 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस पुल का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण से खगड़िया क्षेत्र के किसानों को भी काफी फायदा होने वाला है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community