प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ का समर्पण और करुणा अनुकरणीय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में नर्सों की अहम भूमिका है। उनका समर्पण और करुणा अनुकरणीय है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सभी नर्सिंग स्टाफ को उनके असाधारण काम के लिए हमारी प्रशंसा को दोहराने का दिन है।
अबतक कोरोना रोधी टीके की 190.83 करोड़ खुराक दी गई
कोरोना के समय नर्सिंग स्टाफ ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 12 मई की सुबह 8 बजे तक 190 करोड़ 83 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14.85 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।
वर्तमान स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 17.80 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।