उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में पुलिस (Police) का अजीबोगरीब कारनामा चर्चा में है। जहां पुलिस ने हेलमेट (Helmet) नहीं लगाने पर कार का चालान कर दिया। मामला जनपद के धामपुर का है। जहां बाल रोग चिकित्सक लोकेन्द्र सिंह (Doctor Lokendra Singh) के माेबाइल पर हेलमेट नहीं लगाने पर कार का चालान किये जाने का मैसेज आया। डाॅ. लोकेन्द्र सिंह मैसेज देख भौचक्के रह गये।
डाॅ. लोकेन्द्र सिंह के मैनेजर ने इस मामले में जानकारी करने के लिए फोन पर पुलिस से सम्पर्क किया, उनके कथनानुसार उनसे अभद्रता की गई। डाॅक्टर का कहना है कि उनकी गाड़ी पूरे दिन स्कूल कम्पाउन्ड में खड़ी रही है जबकि चालान का समय 1.06 दर्शाया गया है।
यह भी पढ़ें – Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता खत्म? सामने आई वकील की प्रतिक्रिया
जिसमें हेलमेट नहीं पहनने का आरोप है। लोकेन्द्र सिंह ने अपनी कार में हेलमेट लगाकर जाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि वह चालान किए जाने के मामले में कोर्ट की शरण लेंगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community