मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तुलना अफगानिस्तान के तालिबान से की है। मशहूर शायर और गीतकार ने कहा कि तालिबान की प्रवृत्ति बर्बर है। जिस तरह से तालिबानी एक मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए हिंसक प्रयास कर रहे हैं, उसी तरह भारत में कुछ लोग हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को पेश करते हैं। इन लोगों की मानसिकता भी तालिबानी है। तालिबानी हिंसक हैं। जंगली हैं। लेकिन आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का समर्थन करने वालों की ही मानसिकता भी वैसी ही है।
रणजीत सावकर ने की कड़ी आलोचना
जावेद अख्तर के इस बयान पर महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुवादी विचारक वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने उनकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’इस जावेद अख्तर की औकात क्या है? फॉर फ्यू डॉलर्स मोर नामक फिल्म से पूरे सीन के सीन चुराकर शोले की स्क्रिप्ट लिखना? यह तो हमारी गलती है कि हम ऐसे गीदड़ों को सर पर बैठाते हैं! इनकी फिल्मों का पूरा बहिष्कार करो, और हमारी जूठन पर पलनेवाले गद्दारों को सबक सिखाओ!’
इस जावेद अख्तर की औकात क्या है? For Few Dollors More नामक फिल्म से पुरे सिन के सिन चुराकर शोले की स्क्रिप्ट लिखना? यह तो हमारी गलती है की हम ऐसे गीदड़ों को सर पर बैठते है! इनकी फिल्मों का पूरा बहिष्कार करो, और हमारी झुटन पे पलनेवाले गद्दारों को सबक सिखाओ! pic.twitter.com/TJb7WC2DPH
— Ranjit Savarkar (@RanjitSavarkar) September 5, 2021
रणजीत सावरकर का समर्थन
रणजीत सवारकर के ट्वीट का बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे हैं और वे जावेद अख्तर की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
सीधे तालीबान की बुराई करने में डर लगता, दूसरे को भी लपेटकर बोलो तो हिन्दू विरोध का मकसद भी पूरा होगा और अपनी जमात के कट्टरपंथी भी खुश हो जावेंगे
नास्तिकता का चोला केवल अन्य धर्मों के विरोध हेतु ओढा गया है,अंदर से तो वही है
वैसे भी शेर शायरी का युग गया किसके पास बोर होने का समय है— वसुधैव:कुटुम्बकम (@rpgupta61) September 5, 2021
RSS अगर तलिबान होता तो इसके घर के बाहर प्रदर्शन नहीं होता बल्कि इसे घसीटकर अब तक बाहर निकालकर गोली मार दी गयी होती। इन्हे कितनी भी इज्जत दो, सूअर आखिर सूअर ही रहता है।
— SD 🇮🇳 (@MeSawardekar) September 5, 2021
https://twitter.com/Kachnarr/status/1434378410847997954?s=20
इन्हें अफगानिस्तान चले जाना चाहिए
— pawan kumar verma (@pawansifpsa) September 5, 2021
नीतेश राणे ने कहा, ‘हम सांप को दूध पिला रहे हैं?’
भारतीय जनता पार्टी विधायक नितेश राणे ने भी जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर उनकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे सांंप को पालकर अपना ही बुरा कर रहे हैं।
In a country where majority r Hindus..
Ppl like Javed Akhtar oppose the idea of Hindu Rashtra..
V make them famous by liking their songs,movies n ensure their families r safe in our country..
Can they say the same thing in Pakistan or taliban n get away?
R we milking a snake?— nitesh rane (@NiteshNRane) September 5, 2021
मुंबई में मामला दर्ज
आशुतोष जे दुबे नामक एक वकील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की कॉपी पोस्ट कर जानकरी दी है कि मैंने जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
https://twitter.com/AdvAshutoshDube/status/1434136441571926023?s=20