शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य पिछले सैकड़ों वर्षों से दबाई गई हिन्दू चेतना के पुनर्जागरण का है, हमारे जो भाई हमसे बिछड़ गए हैं, उनको साथ लाकर जोड़ना है। यह बात 30 सितंबर को वीरभूमि झांसी से शुरू हुई विशाल जागरण यात्रा के शुभारंभ के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त सह मंत्री राजेन्द्र पंकज ने कही।
राजेंद्र पंकज ने कहा कि हिन्दू समाज के वीर बलिदानियों क्रांतिकारियों के शौर्य उनकी वीरगाथाओं उनके संघर्षों से आज की युवा पीढ़ी को परिचित कराना, उनका शौर्य जागरण करना इस यात्रा का उद्देश्य है।
काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी यात्रा
वीरभूमि झांसी से शुरू हुई विशाल जागरण यात्रा के शुभारंभ के मौके पर विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि यह यात्रा सभी जिलों का भ्रमण करते हुए वीर बलिदानियों को नमन करते हुए हिन्दू युवा शक्ति का राष्ट्र साधना हेतु आह्वान करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर संपन्न होगी।
बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ
उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद कानपुर प्रान्त द्वारा बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ वीरभूमि झांसी से हुआ। यात्रा झांसी से ललितपुर, मऊरानीपुर, उरई की ओर आगे बढ़ते हुए कानपुर प्रान्त के 21 जिलों का भ्रमण करते हुए 10 अक्टूबर को काशी पहुंचकर संपन्न होगी।
इस यात्रा का शुभारम्भ गंगाधर राव कला मंच (मुक्ता काशी मंच) में सभा कर हुआ। इस अवसर पर पनकी हनुमान मंदिर के महन्त पूज्य जितेन्द्रदास महाराज, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल जी ने यात्रा का श्रीगणेश करते हुए भगवा ध्वज बजरंग दल प्रान्त संयोजक आचार्य अजीतराज, प्रान्त सह संयोजक अवधेश, अमरनाथ तथा शुभम कौशिक, प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख एवं यात्रा प्रमुख नरेश तोमर को सौंपा।
Mumbai: हार्बर लाइन पर 38 घंटे का मेगा ब्लॉक, बेलापुर-पनवेल के बीच सेवाएं बंद; जानिए शेड्यूल
जनमानस ने रास्तों में पुष्पवर्षा कर किया यात्रा का स्वागत
मुक्ता काशी मंच में उद्घाटन सभा होकर शौर्य जागरण यात्रा जीवन शाह चौराहा से इलाइट चौराहा, जेल चौराहा, रिलायंस पेट्रोल पंप से बबीना तिराहा गणेश मंदिर से भावविभोर हिन्दू जनमानस का आशीर्वाद लेते हुए तालबेहट से बासी जखौरा से ललितपुर तुवन सरकार मंदिर मैदान पहुंची, विहिप प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर की गरिमामई उपस्थिति में ललितपुर जिला इकाई ने यात्रा का स्वागत किया। दुर्गावाहिनी की बहनों ने यहां साज सज्जा तथा मंच व्यवस्था सम्हाली। वहां स्वागत तथा सभा के पश्चात रात्रि विश्राम होगा।
दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका अवनी राजपूत , विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रभाकर, जिला संगठन मंत्री निखिल, बजरंग दल जिला संयोजक संयोजक मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के महानगर में निवास करने वाले प्रान्त, विभाग, महानगर कार्यकर्ताओं समेत विशाल हिन्दू जनमानस उपस्थित रहे। यात्रा कल महरौनी मऊरानीपुर होते हुए झांसी ग्रामीण से उरई की ओर प्रस्थान करेगी।
Join Our WhatsApp Community