Kedarnath Dham: केदारनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, 10 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा मंदिर

केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर रविवार प्रात: 08 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में भकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

88

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) सहित चारधाम मंदिर (Char Dham Temple) के कपाट (Doors) बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को भैयादूज पर्व (Bhaiya Dooj Festival) पर बंद किए जाएंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर रविवार प्रात: 08 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में भकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस तरह कपाट बंद की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें – Accident: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर को दीपावली व कपाट बंद होने के अवसर के लिए मंदिर समिति व दानदाताओं की ओर से 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है।

समिति के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो रहे हैं। 04 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ और 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।

गंगोत्री मंदिर समिति और यमुनोत्री मंदिर समिति के अनुसार, गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट 02 नवंबर को बंद होंगे जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी 03 नवंबर को भैया दूज के दिन बंद हो रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.