एयर इंडिया की एक फ्लाइट सिंगापुर से 500 BiPAPs, 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरण लेकर मुंबई पहुंच चुकी है। यह फ्लाइट 25 अप्रैल की रात यहां छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची है। जल्द ही ये महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंबई और महाराषट्र के अस्पतालों तक पहुंचाए जाएंगे।
#WATCH | An Air India flight, carrying 500 BiPAPs, 250 oxygen concentrators & other medical supplies from Singapore, landed in Mumbai last night.#COVID19 pic.twitter.com/9S5G8ASE9S
— ANI (@ANI) April 26, 2021
अमेरिका के जेएफके हवाई अड्डे पर एयर इंडिया द्वारा 318 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स को दिल्ली लाने के लिए लोड किया गया है। इससे दिल्ली के अस्पतालों में पिछले कई दिनों से जारी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में मदद मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेंः 26 जनवरी दिल्ली हिंसाः दीप सिद्धू को दूसरे मामले में भी जमानत!
318 Oxygen Concentrators loaded by Air India at JFK Airport in the US, on their way to Delhi.#COVID19 pic.twitter.com/PB0CRjk5qf
— ANI (@ANI) April 26, 2021
वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल देने का वादा
बता दें कि अमेरिका ने भारत को वैक्सीन बनाने के लिए जरुरी कच्चा माल देने का भी वादा कर दोस्ती का फर्ज निभाया है। बाइडेन प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस विषम परिस्थिति में अमेरिका अपने दोस्त भारत को हर तरह से मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूके भारत के साथ
ब्रिटेन ने भी भारत को इस महामारी से लड़ने मेंं भारत को मदद करने का वादा किया है।
We are supporting our Indian friends with medical equipment to help them in the battle against Coronavirus. We will win this fight together. pic.twitter.com/6hooGtbI3M
— Alex Ellis (@AlexWEllis) April 25, 2021
जापान से पीएम ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच जापान से भी कई मुद्दों पर फोन पर बात की है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा, ‘फोन पर जापान के साथ विभिन्न तरह की चल रही द्विपक्षीय पहलों की प्रगति की समीक्षा की। हमने उच्च प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कोरोना महामारी से एक साथ लड़ने सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की।’
Spoke to PM @sugawitter of Japan on phone. We reviewed the progress in various ongoing bilateral initiatives. We also discussed our cooperation in diverse areas including high technology, skill development and in fighting the COVID-19 pandemic together.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2021
रेल मार्ग से भी युद्ध स्तर पर प्रयास जारी
आकाश मार्ग के आलावा रेल और सड़क मार्ग से भी देश भर के राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। भारतीय रेलवे की ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, ऑक्सीजन टैंकरों को लेकर, झारखंड के बोकारो से लखनऊ पहुंची है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त टीका!
#WATCH | Indian Railway's 'Oxygen Express', carrying oxygen tankers, reaches Lucknow from Jharkhand's Bokaro. pic.twitter.com/Nf1UMoeYfD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2021
विदेशों से बढ़ रहे मदद के हाथ
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है,’भारत में वर्तमान स्थिति को देखकर बहुत दुखी हूं। फिलहाल अमेरिकी सरकार मदद करने के लिए जुट गई है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भारत की जरुरतों को देखते हुए हर तरह से सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।’
Heartbroken by the current situation in India. I’m grateful the US govt is mobilizing to help. Microsoft will continue to use its voice, resources & tech to aid relief efforts & support the purchase of critical oxygen concentration devices: Microsoft CEO Satya Nadella
(File pic) pic.twitter.com/DhcBJN8oB5
— ANI (@ANI) April 26, 2021
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस आपदा की घड़ी में देश को 135 करोड़ रुपए डोनेट किए जाने की जानकारी दी है।
Devastated to see worsening Covid crisis in India. Google & Googlers are providing Rs 135 Crores in funding to GiveIndia, UNICEF for medical supplies, org supporting high-risk communities, and grants to help spread critical information: Google CEO Sundar Pichai
(File photo) pic.twitter.com/3Iy7I7FbAg
— ANI (@ANI) April 26, 2021
हर दिन आ रहे हैं रिकॉर्ड केस
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,52,991 कोरोना के नए मामले आए हैं, जबकि 2812 लोगों की मौते हो गई है।
अन्य आंकड़े
कुल मामले: 1,73,13,163
स्वस्थ हुए लोग: 1,43,04,382
कुल मौत: 1,95,123
एक्टिव मामले: 28,13,658
कुल टीकाकरण: 14,19,11,223
Join Our WhatsApp Community