पिछले कुछ दिनों से मंदिरों को लेकर देश में माहौल ज्यादा गर्म है। वाराणसी ज्ञानवापी मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है। इसके साथ ही मथुरा श्री कृष्ण जन्भूमि और अन्य धर्मस्थलों को लेकर भी विवाद जारी है। इस बीच गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि इस केंद्रशासित प्रदेश में पुर्तगालियों द्वारा ध्वस्त किए गए मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। गोवा सरकार ने पुर्तगाली शासन के दौरान नष्ट हुए मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए बजट में धन का भी प्रावधान कर दिया है।
बजट में विशेष प्रावधान
गोवा की प्रमोद सावंत सरकार पिछले कुछ महीनों से विभागीय सर्वे शुरू करवा रही थी। उसी सर्वे से मिली जानकारी के आधार पर गोवा सरकार अब आगे का फैसला ले रही है। पुर्तगालियों के शासन काल में कई मंदिरों को तोड़ दिया गया था, उनका फिर से निर्माण किया जाएगा। बता दें कि पुर्तगालियों ने हिंदू मंदिरों के स्थान पर दूसरे धर्म के प्रार्थना स्थल बनवा दिए थे। इन मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए बजट में धन भी उपलब्ध कराया गया है।