देश में ओमिक्रोन का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 16 दिसंबर को कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली और गुजरात में कोरोना के इस नए वेरिएंट के 14 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कुल ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 87 हो गई है। महाराष्ट्र 32 मरीजों के साथ इस मामले में प्रथम क्रमांक पर है।
महाराष्ट्र के 32 मरीजों के बाद राजस्थान -17 का दूसरा स्थान है। देश में ओमिक्रोन के पहले मरीज 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिले थे। ओमिक्रोन के 6 और मरीजों मिलने के साथ ही वहां संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है।
ये भी पढ़ेंः प्रचार रैली में जनरल रावत का कटआउट लगाने पर भड़की भाजपा, राहुल गांधी के लिए कही ये बात
कोरोना की स्थिति
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में 7974 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 347,18,602 हो गई है, हालांकि, इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 87,245 रह गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 343 नई मौतों के साथ 4,76,478 हो गई है।