अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफडीए ने फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन को फुल अप्रोवल दिया है। इसी के साथ फुल अप्रोवल वाली यह विश्व की पहली वैक्सीन बन गई है। ये 16 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहली पूर्ण वैक्सीन बन गई है।
एफडीए का एक महत्वपूर्ण कदम
पहले इसे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी। फिलहाल इस वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज अप्रूवल जारी रहने की बात कही गई है। एफडीए की ओर से कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ जंग में फाइजर वैक्सीन को अप्रूवल दिया जाना एक महत्वपूर्ण फैसला है।
ये भी पढ़ेंः आ गई कोरोना के तीसरी लहर की चेतावनी, इस माह में होगा पीक पर
पहले दी गई थी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
इससे पहले 11 दिसंबर 2020 को फाइजर वैक्सीन को 16 साल से अधिक उम्र के लोगों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी। बाद में इसे 10 मई 2021 को इसे 12 से 15 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। बता दें कि अमेरिका में आधी आबादी को कोरोना रोधी टीका लग चुका है।