Weather Update: मध्य प्रदेश के 37 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, बंगाल में तापमान बढ़ा

पिछले 24 घंटे के दौरान एक मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है और आज भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

180

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेज गर्मी (Heat) के बीच आंधी (Storm) और बारिश (Rain) का दौर भी शुरू हो गया है। गुरुवार को कहीं बादल तो कहीं तेज गर्मी का असर देखने को मिला। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। राजधानी भोपाल में आज सुबह बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि इंदौर समेत 37 जिलों में कहीं आंधी-गरज चमक की स्थिति रहेगी। कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है, जबकि ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी और शाम को आंधी चल सकती है।

इससे पहले गुरुवार को दमोह और शिवपुरी सबसे गर्म रहे। यहां दिन का टेम्प्रेचर 44 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़-पृथ्वीपुर में 43.5 डिग्री, गुना, सागर और नर्मदापुरम में पारा 43.2 डिग्री रहा। इसी तरह, छतरपुर के बिजावर में 43.1 डिग्री, राजगढ़ में 43 डिग्री, अशोकनगर में 42.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सागर में शाम को बारिश भी हुई। भोपाल, ग्वालियर में भी तापमान में उछाल देखने को मिला। भोपाल में पारा 40.8 डिग्री, इंदौर में 39.2 डिग्री, ग्वालियर में 42.5 डिग्री, जबलपुर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Pune Car Accident: नाबालिग आरोपी के पिता और दादा की बढ़ी मुश्किलें, जानिए अब कौन सा मामला हुआ दर्ज!

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। वहीं, कुछ जिलों में गर्मी का असर भी है। ऐसा ही मौसम आगामी दिनों में भी बना रहेगा। उधर, मानसून लगातार अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इसके समय पर मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना बनी हुई है।

बंगाल में हल्की बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हुई हल्की बारिश के बावजूद गर्मी बढ़ गई है। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। खास बात ये है कि आसमान में बादल छाए हुए हैं और गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठा पा रहीं जिसकी वजह से लोग पसीने से भी परेशान हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान एक मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है और आज भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी मौसम सामान्य बना हुआ है। (Weather Update)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.