वाइब्रेंट गुजरात समिट के तीसरे दिन(Third day of Vibrant Gujarat Summit:) 12 जनवरी को केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे(Union MSME Minister Narayan Rane) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र एवं गुजरात सरकार द्वारा एमएसएमई विकास के लिए उठाए गए निर्णय परिणामोन्मुखी सिद्ध हुए हैं।
गुजरात प्रदान करता है सर्वाधिक रोजगार
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से गुजरात देश में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता(Gujarat provides maximum employment in the country) है। ट्रांसपोर्ट तथा टेक्सटाइल क्षेत्र(Transport and textile sector) में गुजरात उद्योगपतियों की पहली पसंद(First choice of Gujarat industrialists) है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का मार्ग गुजरात से होकर गुजरता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत महासत्ता बनेगा।
राज्य के जिलों तक विस्तृत किया गया वाइब्रेंट समिट
आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप वाइब्रेंट समिट के 10वें एडिशन को गांधीनगर तक सीमित न रखते हुए राज्य के जिलों तक विस्तृत किया गया है। इस वर्ष की वाइब्रेंट समिट में सरकार ने ‘वाइब्रेंट गुजरात वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ से राज्य में जिला व तहसील स्तर पर कार्यरत छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने, डवलपमेंट और एक्सपॉन्शन का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली प्रणाली अपनाई गई है।
वोकल फॉर लोकल पर जोर
मुख्यमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात 2024 के तीसरे दिन 12 जनवरी को एमएसएमई कॉन्क्लेव में देशभर से आए छोटे, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के उद्यमियों, निवेशकों और नीति निर्धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दशक के बाद जब आधुनिक फैसिलिटीस उपलब्ध हैं, तब हमने ‘वोकल फॉर लोकल’ के जरिये वाइब्रेंट समिट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने के साथ-साथ राज्य के छोटे-लघु उद्यमियों को विकसित करने का स्थानीय मंच भी खड़ा किया है।
Mumbai: प्रधानमंत्री ने किया अटल सेतु का लोकार्पण, ये हैं संबोधन की खास बातें
निर्यात में गुजरात के 16 लाख से अधिक छोटे उद्योगों का योगदान
राज्य के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि ई-कॉमर्स में तीसरे क्रम पर आकर गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प, भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश के निर्यात में गुजरात के 16 लाख से अधिक छोटे उद्योगकार विशेष योगदान दे रहे हैं।
एमएसएमई उद्योग गुजरात के हृदय के समान
वाइब्रेंट समिट के अंतिम दिन गृह एवं उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि एमएसएमई उद्योग गुजरात के हृदय के समान हैं। वाइब्रेंट गुजरात 2024 प्लेटफॉर्म सभी वर्गों के लिए कोई न कोई भेंट लेकर आया है। वाइब्रेंट गुजरात से बिजनेस हाउसेज को बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है। एमएसएमई ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को ई-कॉमर्स में आगे ले जाने के सबल माध्यम से एमएसएमई से सामाजिक क्षेत्र में बदलाव आया है। केन्द्रीय एमएसएमई सचिव सुभाष चंद्र लाल दास, हेस्टर बायोसाइंसेज के सीईओ तथा एमडी राजीव गांधी, फिक्की के अध्यक्ष गिरीश लूथरा ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में नेमटेक के उमेश नायर तथा उद्योग आयुक्त संदीप सागले के बीच ‘रिवॉल्यूशनाइजिंग, लर्निंग एंड एजुकेशन’ तथा सिडबी के प्रकाश कुमार एवं गुजरात सरकार के उद्योग आयुक्त संदीप सागले के बीच ‘मिशन स्वावलंबन’ पर एमओयू हुए।