Rail Project: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने कोशियारा में बने रेलवे के गुड्स शेड(Railway goods shed built in Koshiara), डालटनगंज और नगर उंटारी रेलवे स्टेशन(Daltonganj and Nagar Untari Railway Station) पर एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल(One Station-One Product Stall) का 12 मार्च को ऑनलाइन उद्घाटन(online inauguration) किया। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर इसका लाइव प्रसारण(Its live telecast at Daltonganj railway station) किया गया।
ये अधिकारी थे उपस्थित
कार्यक्रम में सांसद विष्णुदयाल राम, बिश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, परशुराम ओझा, अविनाश देव, दुर्गा जौहरी, विभाकर नारायण पांडे समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। इनके अलावा यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार समेत कई रेलकर्मी मौजूद थे।
एलएचएस निर्माण की स्वीकृति
मौके पर सांसद ने कहा कि पंजरी और लालगढ़ में लंबे समय से एलएचएस निर्माण की मांग की जा रही थी। रेलवे ने यहां एलएचएस निर्माण की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि तीसरी रेल परियोजना के उद्घाटन से मालगाड़ियों को सीधी लाइन मिलेगी। इनकी गति बढ़ेगी। साथ ही नयी ट्रेनों का परिचालन भी संभव हो पायेगा।
CAA लागू होने के बाद बंगाल में जश्न, सीएम ममता ने कही ये बात
450 करोड़ खर्च कर तीसरी रेल परियोजना पूरी
सांसद ने कहा कि पतरातू से सोननगर तक चार हजार करोड़ रुपये एवं चियांकी से गढ़वा रोड तक 450 करोड़ खर्च कर तीसरी रेल परियोजना को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते तीन दिनों तक चलाने की कोशिश की जा रही है। उमीद है यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन पलामू से होकर गुजरेगी।