प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में हिस्सा ले रहे हैं। बीते दिन पीएम ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया और भारत की अर्थव्यवस्था की तारीफ की। जोहान्सबर्ग में चल रहे सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी का देश के तिरंगे के प्रति प्रेम भी देखने को मिला।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा फोटो सेशन के लिए मंच पर जा रहे थे। पीएम मोदी की नजर सामने मंच पर गिरे तिरंगे पर पड़ी। पीएम मोदी ने तुरंत तिरंगे को उठाया और अपनी जेब में रख लिया। पीएम मोदी को ऐसा करते देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने भी झंडा उठाया। अब पीएम मोदी की ये देशभक्ति वायरल हो रही है।
पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चले अफ्रीकी राष्ट्रपति
.
.
.
तिरंगे का सम्मान देख अफ्रीका के राष्ट्रपति भी झुके
#PMModi #NarendraModi #BRICSSummit2023 #TNNCard#latestNews #TodayNews #HindiNews #HindusthanPost pic.twitter.com/CTegJXvJXG— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 23, 2023
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार
सम्मेलन कितने समय तक चलेगा?
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक चलेगा। पीएम यहां ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुखों के साथ अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय चुनौतियों और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ग्रीस के लिए रवाना होंगे।
भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा
बीते दिन अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत को भविष्य की दुनिया का ग्रोथ इंजन बताया था। कॉन्फ्रेंस में पीएम ने भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, यूपीआई, जीएसटी समेत कई आर्थिक सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
क्यों खास है ये ब्रिक्स शिखर सम्मेलन?
इस साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाला 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बेहद खास है। इस सम्मेलन में ब्रिक्स संगठन में नए देशों की एंट्री पर चर्चा होने वाली है। पांच ब्रिक्स देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका दुनिया की 42 फीसदी आबादी और 27 फीसदी वैश्विक जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यही कारण है कि ईरान, सऊदी अरब, बेलारूस और वियतनाम समेत 20 से अधिक देशों ने इस संगठन का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है।
देखें यह वीडियो- 33 खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस में अवसर
Join Our WhatsApp Community