प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन अंसारुल टीम बांग्ला (एटीबी) के तीन सदस्यों को धुबड़ी में गिरफ्तार किया गया है। धुबड़ी पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन ने सोमवार की शाम एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। हालांकि, सोमवार सुबह पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि दो पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किए गए हैं। लेकिन धुबड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन ने संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तार तीनों की पहचान पीएफआई के रूप में नहीं बल्कि, एटीबी के रूप में की है।
इन्हें पुलिस ने पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धुबड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 अप्रैल की रात और सोमवार की सुबह प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन अंसारुल टीम बांग्ला के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि धुबड़ी के बोगुलामारी निवासी शफीकुल इस्लाम (25), धुबड़ी के सस्ताघाट निवासी मोजाहिदुल मंडल (25) और धुबड़ी के टाकीमारी निवासी बदशा शेख को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल में सट्टा लगाने वाला गिरोह गिरफ्तार
आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
अंसारुल टीम बांग्ला के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा से निकटता से जुड़े होने की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कट्टरपंथी संगठन के तीन सदस्यों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।