बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में भीषण हादसा, चली गई इतने लोगों की जान

प्रयागराज से लौटते समय कार इटैलिया बाजा गांव के पास पहुंची की अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई।

164

हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रयागराज से लौटते समय हुआ हादसा
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में 11 जनवरी की देर रात भीषण हादसा हुआ। बताते हैं कि जालौन जिले के तीन लोग हुंडई कार क्रमांक यूपी-32 सीवी-3425 से प्रयागराज गए थे। ये तीनों देर रात वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार इटैलिया बाजा गांव के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिससे कार में सवार तीनों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाते ही एसडीएम खालिज अंजुम, सीओ व जरिया प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल गाड़ी ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

यह भी पढ़ें – राजनीतिक विज्ञापनों पर लुटाया पैसा, अब करना पड़ेगा भुगतान, ‘आप’ को इतने करोड़ का नोटिस जारी

विपरीत दिशा में चल रही थी कार
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने गुरुवार को बताया कि जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गसिहारी गांव निवासी राकेश (53) पुत्र रामप्रताप, जितेन्द्र (35) पुत्र आशाराम व चमन दुबे मुहाल जालौन निवासी शरीफ (50) पुत्र बाबू खान की हादसे में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि हुंडई कार विपरीत दिशा में चल रही थी, तभी ट्रक के टैंकर व साइलेंसर में जोरदार टक्कर होने से कार में आग लग गई। एसपी ने बताया कि ट्रक क्रमांक आरजे-07 जीबी-1796 को कब्जे में ले लिया गया है। ये ट्रक राजस्थान के बीकानेर का है।

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में जताया गहरा शोक
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर भेजकर राहत कार्य करने के निर्देश भी दिए है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.